Aaj Samaj (आज समाज), Accused Arrested With Ganja Leaf, पानीपत : सीआईए वन टीम ने रिसालू से ऊझा रोड पर एक नशा तस्कर को 2 किलो 840 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास उर्फ मुरली निवासी ऊझा के रूप में हुई। सीआईए वन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में उक्त गांजा पत्ती को कुछ दिन पहले हरिद्वार में एक युवक से 30 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी विकास उर्फ मुरली को वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

थैले की तलाशी ली तो गांजा पत्ती बरामद हुई

उन्होंने बताया कि सीआईए वन को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान उक्त युवक बारे गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत रिसालू से ऊझा रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक गांव उझा की और से हाथ में थैला लिये पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस की गाड़ी को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विकास उर्फ मुरली पुत्र शियानंद निवासी उझा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी के थैले की तलाशी ली तो गांजा पत्ती बरामद हुई। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 2 किलो 840 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।