प्रवीण वालिया, करनाल :
गत 16 अगस्त को शाम के समय उप निरीक्षक दलशेर सिंह की अध्यक्षता में आबकारी विभाग की टीम नूरमहल चौक पर मौजूद थी कि उसी समय टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसका नाम संजीव उर्फ टीनू है जो इस समय साईं बाबा मंदिर के साथ लगती गली में अपनी दुकान के आगे खड़ा है। जिसके हाथ में एक कपड़े का थैला है और उसमें गांजा पत्ती है। जिस पर टीम द्वारा उक्त स्थान पर पंहुच कर आरोपी उपरोक्त को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से थैले में से 494 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 करनाल में धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई अशोक कुमार थाना सेक्टर-32/33 को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त गांजा पत्ती को जिला यमुनानगर से एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदकर महंगे दाम पर बेचने के लिए लाया था। जांच में खुलास हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला थाना सेक्टर-32/33 करनाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.