करनाल : गांजा पत्ती सहित आरोपी गिरफ्तार

0
407
arrest
arrest

प्रवीण वालिया, करनाल:
गांजा पत्ती सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार किया है। बता दें कि 27 जुलाई को थाना मधुबन की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कमल पुत्र रघुबीर सिंह जिला करनाल गांजा पत्ती बेचने का धन्धा करता है। जो इस समय गांव रावर से गांजा पत्ती लेकर गांव रावर में बनी गूगा माड़ी की तरफ आने वाला है। जिस पर प्राप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रदीप कुमार थाना मधुबन की अध्यक्षता में सहयोगी टीम द्वारा आरोपी कमल को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 290 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन में धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसके उपरोक्त गांजा पत्ती खुद के पीने के लिए एक व्यक्ति से खरीदी थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के पहले भी वर्ष 2016 में एक मामला थाना मधुबन में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को अदालत में पेश किया गया।