Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Banned Drug Injection, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए सीआईए थ्री की टीम ने भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी के कब्जे से 200 बुप्रेनॉफिन व 150 फेनिरामिने मैलेट नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान ईश्वर उर्फ बिल्ला पुत्र हंसराज निवासी कुहाड़ पाना समालखा के रूप में हुई।
  • नशे के सौदागरों पर पानीपत पुलिस का शिकंजा
  • 350 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद

युवक पुलिस की गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास करने लगा

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम थाना समालखा क्षेत्र में गश्त के दौरान उक्त आरोपी बारे गुप्त सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता मानकर टीम तुरंत समालखा बस स्टेंड पर पहुंची तो पीठू बैग लिए खड़ा संदिग्ध किस्म का एक युवक पुलिस की गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान ईश्वर उर्फ बिल्ला पुत्र हंसराज निवासी कुहाड़ पाना समालखा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ ध्रुव गोस्वामी की उपस्थिति में आरोपी के बैग की तलाशी ली तो 200 बुप्रेनॉफिन व 150 फेनिरामिने मैलेट नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।

नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों को बेचने के लिए समालखा से पानीपत जा रहा था

पुलिस पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में कुछ दिन पहले उक्त 350 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन यूपी के कैराना से एक युवक से 25 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। शुक्रवार को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों को लेकर वह बेचने के लिए समालखा से पानीपत जा रहा था। समालखा बस स्टेंड पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी ईश्वर को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।