Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With 7 Grams Of Heroin,पानीपत : पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने चौटाला रोड पर दबिश देकर 7 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रविंद्र उर्फ आकाश निवासी गांधी कॉलोनी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। आरोपी रविंद्र उर्फ आकाश अपनी नशे की पूर्ति करने व बेचने के लिए उक्त हेरोइन दिल्ली नरेला से कम कीमत पर एक अज्ञात युवक से खरीदकर लाया था। आरोपी रविंद्र के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी रविंद्र को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
युवक की तलाशी ली तो कैपरी की जेब से हेरोइन बरामद हुई
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर पावर हाउस के नजदीक एक युवक नशीला पदार्थ बेच रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दी तो एक युवक पुलिस की गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रविंद्र उर्फ आकाश पुत्र राकेश निवासी गांधी कॉलानी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार पानीपत रविंद्र कुमार की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो पहनी हुई कैपरी की जेब से हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 7 ग्राम पाया गया।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 9 September 2023 : इन राशि वालों की किस्मत आज देगी साथ, मिलेगी भरपूर कामयाबी
यह भी पढ़े : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य