310 ग्राम गांजे सहित आरोपी गिरफ्तार

0
323
Accused arrested with 310 grams of ganja

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः

जिला पुलिस द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र से 310 ग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने सतनाली रोड हनुमान मंदिर खायरा के पास एक दुकान से छापामारी कर एक युवक को काबू किया है। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज को अपनेदृअपने क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में छापामारी कर नशीला पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया और करीब 310 ग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त व चौकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सतनाली रोड हनुमान मंदिर खायरा के पास दुकान से रैड कर 310 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि सतीश उर्फ सतिया वासी खायरा अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करता है और अपनी दुकान पर गांजा बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को गांजे सहित पकड़ा जा सकता है। पुलिस की टीम ने आरोपित उपरोक्त के दुकान पर रैड की। दुकान की तलाशी लेने पर एक पॉलिथीन में गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और नशीले पदार्थ गांजे को जब्त कर लिया गया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया। आरोपित पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है, पुलिस द्वारा आरोपित से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।