नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Accused Arrested While Gambling : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते रंगे हाथों 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर कुल 2,970/- रुपए बरामद किए।
गुप्त सूचना मिलने पर की कार्यवाही (Accused Arrested While Gambling)
थाना प्रभारी एसआई अश्वनी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ पैसे दांव पर लगाकर मौहल्ला वाल्मीकि में जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर रैड कर 5 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
Read Also : Skin Care Tips: छिन गया है चेहरे का निखार तो अपनाएं ये घरेलू उपाय मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा
आरोपितों को गिरफ्तार के अतिरिक्त 2970 रूपए किए बरामद (Accused Arrested While Gambling In Mahendragarh)
आरोपितों की पहचान महेंद्रगढ़ के मौहल्ला वाल्मीकि निवासी राजकुमार, समी, नरसी उर्फ पेंटर, बर्जु और वेदप्रकाश उर्फ बिस्कुट के रूप में हुई है। उपरोक्त सभी आरोपितों से कुल 2970 रूपए व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।
Connect With Us : TwitterFacebook