ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 5 गिरफ्तार Accused Arrested While Gambling

0
657
Accused Arrested While Gambling
Accused Arrested While Gambling

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Accused Arrested While Gambling : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते रंगे हाथों 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर कुल 2,970/- रुपए बरामद किए।

Read Also : Health Benefits of Almond Milk: व्रत में खुद को एनर्जी से भरपूर बनाए रखने के लिए पिएं बादाम वाला दूध, और जानिए इसे बनाने की आसान विधि

गुप्त सूचना मिलने पर की कार्यवाही (Accused Arrested While Gambling)

थाना प्रभारी एसआई अश्वनी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ पैसे दांव पर लगाकर मौहल्ला वाल्मीकि में जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर रैड कर 5 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

Read Also : Skin Care Tips: छिन गया है चेहरे का निखार तो अपनाएं ये घरेलू उपाय मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

आरोपितों को गिरफ्तार के अतिरिक्त 2970 रूपए किए बरामद (Accused Arrested While Gambling In Mahendragarh)

आरोपितों की पहचान महेंद्रगढ़ के मौहल्ला वाल्मीकि निवासी राजकुमार, समी, नरसी उर्फ पेंटर, बर्जु और वेदप्रकाश उर्फ बिस्कुट के रूप में हुई है। उपरोक्त सभी आरोपितों से कुल 2970 रूपए व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Read Also :महाशिव रात्रि पर हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा शिवालय,शिव भक्तों ने भगवान चंद्रमोली पर किया जलाभिषेक Mahashivratri Celebrate In Mahendragarh

Read Also : Short Height Dressing Tips: कम हाइट वाली गर्ल्स अपनाएं ये फैशन टिप्स, ड्रेसिंग सेंस आएगा काम, आप दिखेंगी परफेक्ट 

Connect With Us : TwitterFacebook