Accused Arrested Mahendragarh : गांव के मंदिर से जिम का सामान चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

0
281
चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Accused Arrested Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सतनाली के गांव सुरेहती मोडियाना के बाबा बुधनाथ मंदिर से जिम का सामान व अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान प्रमोद उर्फ धोलू वासी ढाणा सतनाली के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस द्वारा चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित कुलदीप को पहले गिरफ्तार किया था, जिससे जिम का सामान बरामद किया गया था। आरोपित प्रमोद को आज न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम वासी गांव सुरेहती मोडियाना ने थाना सतनाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके गांव के बाबा बुधनाथ मंदिर में बच्चों के जिम का सामान रखा हुआ है। दिनांक 28 जुलाई को शाम के समय गांव के बच्चों ने आकर बताया कि मंदिर से जिम का सामान चोरी हो गया है। जिसपर शिकायतकर्ता ने गांव के व्यक्तियों के साथ जाकर चैक किया, शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ जिम का सामान व अन्य सामान चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जिम का सामान बरामद कर लिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सामान चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Minister Omprakash Yadav ने राष्ट्रव्यापी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Independence Day : उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook