Accused Arrested Karnal : करनाल पुलिस ने मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0
180
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज),  Accused Arrested Karnal,  करनाल,17 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल पुलिस द्वारा जिला जेल से एक आरोपी आरोपी अर्जुन पुत्र हरिचंद निवासी मकान नंबर 74 मॉडल टाउन अंबाला को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 67 ग्राम सुल्फा और 21 ग्राम नशीली दवाइयों का पाउडर बरामद किया गया । दिनांक 16 अगस्त को जिला जेल करनाल पर वेस्ट रोटी उठाने वाला ड्राइवर जाता है ।

मिला नशीली गोलियों का पाउडर और सुल्फा

वह गाड़ी में प्रतिबंधित मादक पदार्थों को छुपाकर अपने साथ लाता है। जब आरोपी अपनी गाड़ी को लेकर वेस्ट रोटी उठाने के लिए गेट पर आया तो विश्वसनीय सूचना के आधार पर क्यूआरटी टीम में तैनात वॉर्डर द्वारा गाड़ी की गहनता से तलाशी की गई। तलाशी के दौरान गाड़ी से कुछ पैकेट बरामद किए गए जिसको खोलने पर उसमें नशीली गोलियों का पाउडर और सुल्फा मिला।आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने वीरवार को पकड़े को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Issues of Manipur and Noah : मणिपुर तथा नूह के मुद्दे से भटकाने के लिए स्मृति ईरानी ने हथकंडा अपनाया है – त्रिलोचन सिंह

यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”

Connect With Us: Twitter Facebook