Aaj Samaj (आज समाज), Accused Arrested Including Drug Banned Injection,पानीपत: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की सप्लाई करने वाले आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मंगलवार देर शाम उन्हें इस बारे गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत सब इंस्पेक्टर सतबीर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो एक युवक पुलिस की गाड़ी को आते देखकर अपने हाथ में पकड़ी प्लास्टिक की थेली को लेकर सेक्टर-25 की तरफ भागने लगा। टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शंकर पुत्र विलाती निवासी पूरेवाल कॉलोनी कच्चा कैंप के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ प्रवीन कुमार की उपस्थिति में आरोपी की प्लास्टिक थेली की तलाशी ली तो 49 बुप्रेनॉफिन व 60 एविल नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।
- निशानदेही पर सप्लायर को भी यूपी से गिरफ्तार किया
- 49 बुप्रेनॉफिन व 60 एविल नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद
आरोपी शंकर स्वयं नशे के इंजेक्शन लगाने का आदी
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी शंकर ने बताया कि वह स्वयं नशे के इंजेक्शन लगाने का आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए वह उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन कैराना यूपी निवासी आश मोहम्मद से 6200 रुपए में खरीद कर लाया था। पुलिस टीम ने आरोपी शंकर की निशानदेही पर बुधवार को आरोपी सप्लायर आश मोहम्मद को यूपी के कैराना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी आश मोहम्मद ने बताया कि वह उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन कुछ दिन पहले दिल्ली में अज्ञात युवक से 5 हजार रुपए में खरीद कर लाया था और उसने आरोपी शंकर को 6200 रुपए में बेच थे। आरोपी आश मोहम्मद ने नशीले इंजेक्शन बेचकर हासिल की नकदी में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। आरोपी आश मोहम्मद के कब्जे से बचे 2 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया
यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित