प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गट्टू/कैम्फर सहित आरोपी गिरफ्तार

0
220
Accused arrested including banned drug Gattu / Camphor
Accused arrested including banned drug Gattu / Camphor

प्रवीण वालिया, करनाल,29 मार्च :
जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गट्टू/कैम्फर सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आज दिनांक 28 मार्च 2023 को एएसआई बलजीत सिंह स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी गुरमेज सिंह उर्फ काला सिंह पुत्र प्यारा सिंह वासी गांव बांसा जिला करनाल द्वारा अपनी स्विफ्ट गाडी में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गट्टू/कैम्फर ( अफीम व एल्कोहल का मिश्रण) की तस्करी करने की विश्वसनीय सूचना पर मीट मार्किट असंध के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी द्वारा खुलासा किया गया

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से गाडी में से एक पेटी में से 15 बोतल प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गट्टू/कैम्फर बरामद किया गया व आरोपी की गाडी उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गट्टू/कैम्फर को उत्तर पद्रेश के गाजियाबाद से एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर खरीदकर लाता है और यहां लाकर नशे के आदी लोगों को मंहगे दाम पर बेचता है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी वर्ष 2019 में थाना ने निसिंग में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है।

जोकि मामला विचाराधीन न्यायालय है। दिनांक 26 मार्च 2023 को भी स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी भाग सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जरनैल सिंह वासी वार्ड न0.4 असंध को 6 डिब्बे प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गट्टू/कैम्फर सहित गिरफ्तार किया गया था। आरोपी गुरमेज को कल दिनांक 29 मार्च को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वैसाखी पर समर्पित हो सकता है फूसगढ़ वासियों को बहुउद्देशीय हाल का तोहफा, उपायुक्त

यह भी पढ़ें : किसानों को खराब फसल का 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले: टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook