Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested In Harsh Firing Case,पानीपत : थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस ने आठ मरला की जुलाहा बस्ती में हर्ष फायरिंग में 9 वर्षीय बच्ची को छर्रे लगने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान करनैल सिंह निवासी जगजीवन राम कॉलोनी के रूप में हुई। आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आठ मरला चौकी में रज्जन पुत्र चंद्रपाल निवासी बरौली मौजा गौरी गौंडा यूपी ने शिकायत देकर बताया था कि वह परिवार सहित आठ मरला में किराये के मकान में रहता है।
25 जनवरी को बाद दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपनी 9 वर्षीय बेटी नैना के साथ सामान लेने आठ मरला चौक पर जा रहा था। गली में कुलवंत उर्फ बंटी के पोते की छठी का प्रोग्राम चल रहा था। वह बेटी के साथ प्रोग्राम को देखने लगा। तभी एक व्यक्ति ने दोनाली बंदूक से तीन हवाई फायर व एक फायर जमीन पर कर दिया। गोली के छर्रे बेटी नैना की टांग पर तीन/चार जगह लगे। बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर मौजूद व्यक्ति फायरिंग करने वाले व्यक्ति का नाम करनैल सिंह बता रहे थे। थाना माडल टाउन में रज्जन की शिकायत पर आईपीसी की धारा 285,337 व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी करनैल सिंह ने बताया कि वह कुलवंत उर्फ बंटी के पोते की छठी के प्रोग्राम में गया था। जहा कुलवंत का साढू कवलजीत भी आया हुआ था। कवलजीत के पास लाईसेंसी दोनाली बंदूक थी। कवलजीत से बंदूक लेकर उसने हवाई व जमीन पर फायर कर दिये। जमीन पर किया फायर उसके पैर की उंगली पर लगा और पास खड़ी बच्ची की टांग पर छर्रे लगे। इसके बाद मौक पर ही कवलजीत को बंदूक देकर वह इलाज के लिए जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया था। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी कवलजीत को भी जल्द ही गिरफ्तार कर दोनाली बंदूक बरामद की जाएगी।
- BJP Workers Celebrated Manohar Holi : मनोहर लाल को करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपाइयों ने मनाई मनोहर होली
- Vrindavan Trust Shri Shyam Dhwaja Yatra : 25000 श्याम प्रेमी सुगमता से करेंगे श्याम बाबा के दर्शन