नशीले पदार्थों के कारोबार मामले में आरोपी गिरफ्तार

0
235
accused arrested in drug dealing case

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

जिला महेंद्रगढ़ के खंड सतनाली थाना की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों के कारोबार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से नशीला प्रदार्थ के कारोबार के विषय में पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिले में नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सतनाली की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 जुलाई को 1 किलो 490 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी भूपेंद्र उर्फ गदर उर्फ बबलू वासी सतनाली को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में उसने बतलाया था कि वह सोमदत्त उर्फ सोनू वासी सतनाली से गांजा लाकर बेचता है। आरोपियों के खिलाफ थाना सतनाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी से नशीले पदार्थों बारे पूछताछ कर रही पुलिस

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले आरोपी सोमदत्त उर्फ सोनू वासी सतनाली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गऊशाला मोड़ सतनाली के पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से नशीले पदार्थ के बारे में पूछताछ करते हुए उसके पास से आठ सौ रुपए की नकदी बरामद की है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से नशीले पदार्थों के बारे में पूछताछ की जा रही है।