Instacart company से 6.50 लाख रूपए कीमत के सामान चोरी मामले में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

0
160
Instacart company

Aaj Samaj (आज समाज),Instacart company,पानीपत: पानीपत, सीआईए टू पुलिस टीम ने सेक्टर 25 पार्ट टू में स्थित इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 6.50 लाख रूपए कीमत के सामान चोरी मामले में नामजद आरोपी को राज नगर रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी संजय कॉलोनी के रूप में हुई।सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना चांदनी बाग में नीरज पुत्र रमेश चंद्र निवासी सेक्टर 25 पार्ट टू ने शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत सेक्टर 25 पार्ट टू में स्थित इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आफिस में हब इंचार्ज कार्यरत है।

 

30 अक्तूबर को सामान चैक करने पर 65 पार्सल कम मिले

कंपनी ने ग्राहक तक सामान पहुचाने के लिए दीपक पुत्र देवेंद्र निवासी संजय कॉलोनी, अंकित पुत्र सुनील व मानव पुत्र प्रेम निवासी रानी महल, तुषार पुत्र राजिंद्र निवासी कुटानी रोड़, हसन पुत्र हनीफ निवासी विद्यानंद कालोनी व अभिषेक पुत्र चरण सिंह निवासी बुच्चा खेड़ी शामली यूपी को डिलीवरी बॉय के रूप में काम पर रखा था। 30 अक्तूबर को सामान चैक करने पर 65 पार्सल कम मिले। जिनकी 6 लाख 63 हजार 903 रूपए कीमत है। उन्हे शक है कि उक्त लड़को ने सामान चोरी किया है। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

 

एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया की मामले की जांच सीआईए टू पुलिस टीम को सौपी गई थी। पुलिस टीम ने जांच करते हुए नामजद आरोपी दीपक पुत्र देवेंद्र निवासी संजय कॉलोनी को रविवार शाम को राज नगर फाटक के पास से काबू कर पूछताछ की तो उसने कंपनी में काम करने के दौरान दो मोबाइल फोन चोरी करने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपी दीपक को सोमवार को  न्यायालय में पेश किया, उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2023 : इन राशि वालो का मन रहेगा अशान्त, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत