शहजादपुर : एसडीएम कोर्ट से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

0
542

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
गत गुरुवार को एसडीएम कोर्ट नारायणगढ़ परिसर से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई करते हुए बिचली धमौली निवासी सिकन्दर को गिरफ्तार कर उससे मोटरसाइकिल बरामद किया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि शिकायतकर्ता विपिन सिहँ निवासी गाँव खेड़की मानकपुर ने गुरुवार को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 अगस्त 2021 को किसी अज्ञात ने एस.डी.एम. कोर्ट नारायणगढ़ की पार्किंग से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।