नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मोनिंद्र उर्फ साका वासी मौहल्ला माईचान महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपित से नकदी बरामद की है। आरोपित ने बीती 26/27 जनवरी की रात को सब्जी मंडी के पास दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता सुरेंद्र वासी शंकर कॉलोनी महेंद्रगढ़ ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में नकदी बरामद की है।
करीब 6 दुकानों के ताले तोड़े
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र बंटी वासी शंकर कॉलोनी महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि सब्जी मंडी के पास माला आदि की छोटी दुकानें हैं, दिनांक 26/27 जनवरी की रात को चोरी करने की नियत से अज्ञात चोरों ने करीब 6 दुकानों के ताले तोड़ दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि अज्ञात चोर ने सामान व कुछ नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी करने के आरोपित का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में नकदी बरामद कर ली है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील
ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस