कैथल। डीएसपी सीएडब्ल्यू विवेक चौधरी की टीम की ओर से नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहका-फुसलाकर ले जाने के मामले में करीब 23 वर्षीय आरोपी बिट्टू निवासी प्यौदा को गिरफ्तार किया है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कैथल की एक कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में दर्ज अभियोग अनुसार 21 मई की रात उसकी करीब 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी को उपरोक्त आरोपी शादी का झांसा देकर बहका-फुसलाते हुए भगा ले गया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान फतेहपुर राजस्थान में दबिश देकर नाबालिगा को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया। आगामी जांच दौरान अभियोग में दुराचार व एससी/एसटी एक्ट शिर्षक की विभिन्न धाराए भी जोड़ते हुए मामले की जांच डीएसपी विवेक चौधरी के सुपूर्द की गई थी। नाबालिगा को नियमानुसार कार्रवाई उपरांत वारसान के सुपूर्द किया जा चुका है, जबकि आरोपी बिट्टू का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

अश्लील छेड़छाड़ के आरोप में भी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना महिला प्रबंधक लेडी इंस्पेक्टर नन्ही देवी की टीम द्वारा करीब 10 वर्षीय अबोध नाबालिगा से अशख्ील छेड़छाड़ मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 38 वर्षीय आरोपी परम उर्फ काला उर्फ कर्मा निवासी गुलमोहर सिटी कैथल को भादसं. व पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं तहत गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि कैथल की एक कालोनी निवासी महिला की शिकायत पर दिनांक 23 जून को दर्ज अभियोग अनुसार 22 जून को उसके मकान पर मौजूद उसकी 10 वषीर्या अबोध बच्ची के साथ उपरोक्त आरोपी द्वारा अशख्ील हरकते करते हुए छेड़छाड़ की गई। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। अबोध बच्ची द्वारा साहस का परिचय देकर घटनाक्रम बारे अपनी माता को अवगत करवाया गया, जिसने सजगता का परिचय देकर थाना महिला में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। व्यापक जांच व पूछताछ उपरांत आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।