नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- जिला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपितों की धर-पकड़ जारी
थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान में घुसकर चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान प्रदीप उर्फ सोनू वासी बवाना कनीना के रूप में हुई है। आरोपित ने शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में ब्रह्मदेव चौक पर दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे पहले आरोपित ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कॉलेज रोड पर फोटो स्टूडियो की दुकान से कैमरे चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था, पूछताछ में पुलिस ने आरोपित के पास से कैमरे बरामद कर लिए थे।
दुकान से नकदी और लैपटॉप चोरी हो
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नितिन वासी महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि शहर महेंद्रगढ़ में ब्रह्मदेव चौक पर आयुष लैब के नाम से उसकी दुकान है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 25 सितंबर को दोपहर के समय वह किसी काम से बाहर गया हुआ था, इस दौरान उसकी दुकान से नकदी और लैपटॉप चोरी हो गए। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपित की पहचान कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में आरोपित से लैपटॉप बरामद कर लिए गया।
ये भी पढ़ें : नाम के हैं नाके, सामने से गुजर रहे अवैध खनन सामग्री लेकर वाहन