कैथल: सुप्रीम कंपनी की नकली पाइप बेचने का आरोपी गिरफ्तार

0
265

मनोज वर्मा, कैथल:
खुद की फैक्टरी में तैयार की गई प्लास्टिक पाईपों पर सुप्रीम कंपनी की टेप लगाकर बेचने के मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफतार कर लिया गया। जिसके कब्जे से 51 बंडल एक इंची व पौना इंची प्लास्टिक पाईप तथा सुप्रीम कंपनी के 108 टेप रोल बरामद हुए है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एम/एस सुप्रीम कंपनी इंडसट्रीज लिमिटड में बतौर आईपी हैड कार्यरत रचना कपुर ने 28 जुलाई को सिविल लाईन थाना में आकर शिकायत दी कि उधोग मार्ग कैथल स्थित एसबी पोलीमर फैक्टरी का मालिक अनुराग उनकी अधिकारिता कंपनी एम/एस सुप्रीम इंडसट्रीज लिमिटड के नाम से नकली पाइप अपनी फैक्टरी मे तैयार करके बेचता है।
एसपी ने बताया कि थाना सिविल लाईन पुलिस के एसआई मनोज कुमार तथा एचसी दर्शन सिंह की टीम शिकायतकर्ता को साथ लेकर उधोग मार्ग कैथल स्थित एसबी पोलीमर फैक्टरी में पहुंची। जहां जांच के दौरान एक इंची पाइप 22 बडंल, पौना इंची पाइप 29 बंडल तथा 108 टेप रोल मार्का सुप्रीम बरामद हुए। पुलिस द्वारा फैक्टरी मालिक से उपरोक्त सामान रखने बारे दस्तावेज मांगे गये तो वह कोई दस्तावेज पेश नही कर सका। पुलिस द्वारा आरोपी अनुराग निवासी हुड्डा सैक्टर 19 कैथल को कोपी राईट एक्ट तथा भादसं. की विभिन्न धाराओ अंतर्गत गिरफतार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पुछताछ के दौरान आरोपी अनुराग ने कबुला कि वह दिल्ली में किसी राह चलते अज्ञात व्यक्ति से सुप्रीम कंपनी के टेप रोल खरीद कर लाया था तथा खुद की कंपनी में तैयार किए गये प्लास्टिक पाइप पर सुप्रीम कंपनी की टेप रोल लगाकर बेचने का धंधा करता था। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।