अवैध हथियार उपलब्ध कराने का आरोपी दबोचा

0
388
Accused arrested for providing illegal arms
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलवर जिले के खरोला निवासी कपिल के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी लाधूवास गुर्जर निवासी सुमित को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस को गश्त के दौरान मिली थी सूचना

जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि डालियाकी चौक के पास एक युवक हथियार के साथ खड़ा है। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर वहां खड़े युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे भागकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जा से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने नाम सुमित निवासी लाधूवास गुर्जर बताया।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके मामले में आरोपी सुमित निवासी लाधूवास गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी सुमित ने बताया कि यह देसी कट्टा उसने अलवर जिले खरोला निवासी कपिल से लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी कपिल को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।