Delhi Crime News : फर्जी वीजा बनाने का आरोपी गिरफ्तार

0
132
Delhi Crime News : फर्जी वीजा बनाने का आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News : फर्जी वीजा बनाने का आरोपी गिरफ्तार

मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से विदेश भेजता था आरोपी

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : रोजगार और सुनहरी भविष्य की आस में विदेश जाने वाले युवाओं की संख्या में पिछले कुछ समय से तेजी से वृद्धि हुई है। युवा विदेशों में अच्छा पैसा कमाने की लालसा के चलते वहां का रुख कर रहे हैं। युवाओं और उनके परिजनों की इसी लालसा का फायदा उठाते हुए बहुत सारे फर्जी एजेंट सक्रिय हैं जो लोगों से मोटी रकम ऐंठते हुए उन्हें फर्जी तरीके से विदेश भेजते हैं।

ऐसे ही एक एजेंट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोगों से लाखों रुपए ऐठंता था और उनके बच्चों को विदेश भेजता था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित अब तक कितने लोगों को ऐसे फर्जी वीजा पर विदेश भेज चुका था।

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : दिल्ली-एनसीआर में हाइब्रिड मोड पर खुलेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : मुठभेड़ के बाद हथियारों सहित दो गैंगस्टर काबू

अमृतसर निवासी के रूप में हुई पहचान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोप की पहचान पंजाब के अमृतसर के राहुल अरोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के तरनतारन का कंवजीत सिंह नामक युवक आइजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पहुंचा था। उसे दिल्ली से बैंकाक की उड़ान पकड़नी थी। जब उसके पासपोर्ट की जांच की गई तो पता चला कि उससे छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उसने राहुल अरोड़ा के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी राहुल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

उसने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से एक एजेंट के रूप में काम कर रहा था, जो टिकट बुकिंग और विदेश वीजा की व्यवस्था करने का काम करता है। उसने अपने साथ जुड़े कुछ अन्य एजेंटों के बारे में पुलिस को बताया है। पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क और गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है ताकि इस तहर के एजेंटों को गिरफ्तार करके लोगों के लाखों रुपए लुटने से बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना