फोन पे पर पेमेंट करने के बहाने धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

0
265
Accused arrested for cheating on the pretext of payment on phone

आज समाज डिजिटल,करनाल:

फोन पे पर पैमेंट करने के बहाने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने 10 हजार रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। बता दे कि अल्फा सिटी निवासी शिकायतकर्ता अजय जैन ने आरोपी के खिलाफ के शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच निरीक्षक रोशन लाल साइबर थाना करनाल को सौंपी थी।

10 हजार की नकदी बरामद

जांच दौराने तफ्तीश विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अनीस वासी नाखूनौर थाना टप्पुकडा जिला अलवर राजस्थान को 21 जुलाई को राजस्थान से गिरफ्तार करके लाया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धोखाधड़ी की ऐसी वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी गूगल के माध्यम से मोबाइल नंबर सर्च करके उन फोन नंबरों पर उनके परिचित बंद कर फोन करते थे, उनको उनकी कहीं पर पेमेंट फंसी होने व उस पेमेंट को उनके फोन पे पर खाते में डलवाने की बात करते थे। जिसके बाद आरोपी उस व्यक्ति के फोन पर पर कुछ कीमत की रिक्वेस्ट भेजे थे। जिसको सामने वाला समझता था कि उसके पैसे में यह रुपए आने वाले हैं, आरोपी उस व्यक्ति को पासवर्ड डालकर उन पैसों को उनके खाते में ट्रांसफर कर लेने की बात करते थे। जिसके बाद जैसे ही सामने वाला व्यक्ति पासवर्ड डालता था तो सामने वाले व्यक्ति के खाते में वह पैसे आने की बजाय उसके खाते से उतने पैसे कट जाते थे। जिसके बाद व्यक्ति को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलता था और फोन करने वाला व्यक्ति भी उसका परिचित नहीं होता था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी थी शिकायत

शिकायतकर्ता अजय जैन ने बताया कि उसके फोन पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से कहा कि घर से बाहर होने के कारण वह किसी और के नंबर से फोन कर रहा है। फिर वह व्यक्ति कहने लगा कि फोन पे पर उसकी पेमेंट आनी है। लेकिन उसके पास उसका फोन नहीं है। आप पेमेंट रिसीव कर लेना, मैं आपसे बाद में ले लूंगा। इतना कहकर उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर 25000 रुपये रिसीव करने का मैसेज भेजा और बोला कि आप इसमें अपना पासवर्ड डालकर पैसे रिसीव कर लेना। जैसे ही उस व्यक्ति ने उन पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए अपना पासवर्ड डाला तो उसे खाते से 25000 की नगदी कट गई। इसी तरह दूसरी बार भी 20 हजार रुपए कट गए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी।