सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
241
Accused Arrested For Cheating Lakhs Of Rupees
Accused Arrested For Cheating Lakhs Of Rupees

प्रवीण वालिया, करनाल,10 मार्च :
जिला पुलिस करनाल के थाना शहर की टीम द्वारा दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिन्होंने लोगों को न्यायालय करनाल में सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की कई वारदातों को अंजाम दिया था। इस संबंध में 9 मार्च 2023 को उप निरीक्षक जगदीश थाना शहर की अध्यक्षता में टीम द्वारा दो आरोपी विजेंद्र पुत्र बालकिशन, करनाल व सचिन राणा पुत्र रमेश कुमार करनाल को गिरफ्तार किया गया।

एक अफसर के पास गनमैन की करता था नौकरी

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी बिजेंदर जिला करनाल में बतौर होमगार्ड की नौकरी करता है और आरोपी पहले एक अफसर के पास गनमैन की नौकरी करता था। उसी समय उसने अफसर के साथ रहने का फायदा उठाकर लोगों को बहला-फुसलाकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करनी शुरू कर दी थी। आरोपी, अफसर के पास अपने काम से आने वाले लोगों को नौकरी लगवाने का ऑफर देता था और उनके साथ लाखों रुपए में डील करता था। अफसर के साथ गनमैन होने के कारण सामने वाला व्यक्ति आरोपी पर जल्दी ही विश्वास कर बैठते थे। इस काम में आरोपी सोनू का दूसरा साथी सचिन भी साथ देता था।

आरोपी सचिन गूगल से फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार करके आरोपी को देता था और आरोपी उस फर्जी जॉइनिंग लेटर को आगे लोगों को दे देता था।आरोपी सचिन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।* जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने इस वारदात के अलावा भी अन्य दो लोगों के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। जोकि अन्य दोनों व्यक्ति भी शिकायतकर्ता रोहित टांक के ही रिश्तेदार है।

उक्त वारदात के संबंध में दिनांक 6 फरवरी 2023 को थाना शहर में शिकायतकर्ता रोहित टांक पुत्र मान सिंह वासी गांव छपरा जागीर जिला करनाल ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि जुलाई 2022 में उसकी सोनू नाम के व्यक्ति से जान पहचान हुई जोकि करनाल में पुलिस विभाग में कार्य कर रहा था। उसके बाद से ही सोनू उससे कहने लगा कि वह नौकरी लगवाने का काम करता है और शिकायतकर्ता को भी नौकरी लगवा देगा।

आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी की रकम को किया जाएगा बरामद

इसके बाद शिकायतकर्ता ने नौकरी लगने के लिए आरोपी सोनू को दो लाख रुपए एडवांस दे दिए। जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को करनाल कोर्ट में नौकरी का एक जॉइनिंग लेटर दे दिया। जब वह व्यक्ति (शिकायतकर्ता) जॉइनिंग लेटर लेकर नौकरी ज्वाइन करने गया तो वहां जाने पर उसने पाया कि उसे एक फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया गया है। इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद शिकायतकर्ता के बयान पर थाना शहर में मुकदमा नंबर 75 वर्ष 2023 धारा 406, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को कल पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी की रकम को भी बरामद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोपी काबू

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

Connect With Us: Twitter Facebook