- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया
- आरोपी की पहचान गौरव निवासी नन्हेडा के रूप में हुई
Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested Along With Stolen Bike, पानीपत : सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका के पास मौजूद थी। इसी दौरान सामने से संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर आया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक को रोक कर पूछताछ की तो उसने अपनी गौरव पुत्र जनेश्वर निवासी नन्हेडा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बाइक के कागजात मांगे तो युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक बीती 3 नवम्बर को वार्ड- 11 चौक पर मेडिकल स्टोर के सामने से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना किला में विकास पुत्र सतीश निवासी राजीव कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। उसके पास खुद की बाइक नही थी और उसे बाइक चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए आरोपी ने उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- X Server Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान
- JN.1 Covid Sub-Variant: भारत में भी कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की स्थिति गंभीर, कोविड-19 के 358 नए केस
- Winter Weather Report: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक सर्दी का सितम, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड
Connect With Us: Twitter Facebook