चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

0
113
Accused arrested along with stolen bike

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आकाश निवीसी भारत नगर के रुप में हुई। एंट व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर चौटाला रोड पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आकाश पुत्र मुन्ना निवासी भारत नगर के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 17 नवम्बर को काबड़ी रोड पर सविता गैस गौदाम के नजदीक एक फैक्टरी के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा।

बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में रामकिशन पुत्र रामदिया निवासी सावन पार्क माडल टाउन के शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी आकाश चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए शुक्रवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook