Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested Along With Banned Drug Injection, पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महाबीर उर्फ भोला निवासी जौरासी खास के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मंगलवार देर शाम उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान समालखा में बस स्टेंड के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गांव जौरासी खास निवासी महाबीर उर्फ भोला नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए गांव से समालखा आ रहा है।

 

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए जौरासी मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवको पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक गांव जौरासी की और से हाथ में काले रंग का पोलोथिन लेकर पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान महाबीर उर्फ भोला पुत्र बलजीत निवासी जौरासी खास के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो काले रंग की पोलोथिन से 16 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।

 

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी महाबीर ने बताया वह स्वयं नशे के इंजेक्शन लगाने का आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए वह कई दिन पहले कैराना यूपी में एक युवक से 20 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिनमें से दो इंजेक्शन उसने खुद को लगा लिए व दो इंजेक्शन राह चलते अज्ञात युवक को बेच दिए। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी महाबीर को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी महाबीर से सप्लायर के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook