Aaj Samaj (आज समाज), Accused Arrested, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने कैम्पर गाड़ी चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान दिनेश उर्फ लीलू वासी छाजियावास, जतिन वासी छाजियावास व रोहित वासी छाजियावास के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के पास से शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से चोरी की हुई कैम्पर गाड़ी बरामद की गई।

पांच वारदातों का हुआ खुलासा

पूछताछ में आरोपितों से 5 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ, आरोपितों ने दो चोरी की वारदात उत्तराखंड, दो राजस्थान और एक महेंद्रगढ़ क्षेत्र में की थी। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता राकेश कुमार निवासी गांव राठीवास ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में कैम्पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह पब्लिक हैल्थ विभाग में ठेकेदारी का कार्य करता है और उसका कार्य बेरी में चल रहा है। दिनांक 26 अक्टूबर को सुबह वह अपने भतीजे के साथ किसी निजी कार्य से न्यायालय महेंद्रगढ़ में आए थे। कुछ समय बाद जब वह वापस आए तो कैम्पर गाड़ी वहां पर नहीं थी। उसने आस-पास देखा और काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कैम्पर गाड़ी कहीं नहीं मिली, जिसे किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे कैम्पर गाड़ी बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें : Bharatiya Kisan Union : एनकाउंटर वाले ब्यान को लेकर भाकियू उतरी सड़कों पर, किया जोरदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत