Aaj Samaj (आज समाज), Accused Arrested, करनाल,6 सितम्बर, इशिका ठाकुर :
बीते दिनों अस्पताल शौचालय की खिड़की से कूदकर भागने वाला आरोपी पवन उर्फ मौत को करनाल पुलिस ने आखिरकार 4 दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने तथा अपना पुलिया बदलने की नीयत से अपने बाल कटवा लिए थे ताकि उसकी आसानी से पहचान ना हो सके।
इस मामले पर जानकारी देते हुए CIA 2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पवन उर्फ मौत को मंगलवार सुबह अंबाला के नारायणगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अंबाला तक जाने में कई वाहनों बदले, लेकिन करनाल पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी कैमरा की मदद से पकड़ लिया।
आरोपी पवन की मदद करने में किसका हाथ रहा है पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन ने भागते समय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पास से एक ऑटो पकड़ा। जिससे उसे दलियानपुर गांव के पास छोड़ दिया। उसके बाद जब CCTV चेक किए तो ऑटो का नंबर लेकर मालिक से पूछताछ की, उसने बताया कि वह उसे दलियानपुर गांव के पास छोड़कर आया था। उसके बाद पुलिस ने वहां आसपास के CCTV कैमरे चेक किए तो उसमें आरोपी एक बाइक पर सवार होकर जाता हुआ दिखाई दिया।
पवन पर 7 विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज
बाइक पर वह सीधा लाड़वा के संभालखा गांव में पहुंचा। वहां जाकर उसने अपने बाल कटवाकर हुलिया बदल लिया। बाद में CCTV की मदद से ही पता चला कि वह वहां से बस में बैठकर जा रहा था। आरोपी बस से सीधा अंबाला पहुंचा। वहां CCTV की मदद से उसे काबू कर लिया। इस घटनाक्रम के दौरान उसके अन्य साथियों ने भी सहायता की।
पवन पर 7 विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने तरावड़ी के वार्ड नंबर 14 के निखिल से 50 हजार रुपए मंथली देने के लिए कहा था। साथ में यह भी धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो रेकी कर हत्या कर देगा। जिसके बाद कारोबारी ने 31 जुलाई को तरावड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया और सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
बीती 28 अगस्त को पुलिस ने पवन उर्फ मौत को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इस दौरान बदमाश ने पिस्टल से पुलिस पर फायर करने की कोशिश की थी, लेकिन पिस्टल से बैक फायर हुआ और गोली उसे ही लग गई। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन शनिवार को बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।
यह भी पढ़े : Reliance Jio : रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट
Connect With Us: Twitter Facebook