Accused Arrested : घर में घुसकर महिला की हत्या कर गहने व नकदी लूटने वाले गिरफ्तार।

0
301
गहने व नकदी लूटने वाले गिरफ्तार
गहने व नकदी लूटने वाले गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक नकली पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

Aaj Samaj (आज समाज), Accused Arrested, अखिलेश बंसल, बरनाला:
करीब एक सप्ताह पहले घर में घुसकर महिला की हत्या कर नकदी व गहने लूटने वाले दो लुटेरों को बरनाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक 12 बोर का देसी पिस्तौल, एक नकली पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और घटना के दौरान इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह खुल्लासा एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक ने वीरवार को प्रेसवार्ता में किया।

ऐसे आए काबू-

एसएसपी मलिक ने बताया कि बस स्टैंड चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह की टीम ने 09-01-2023 की रात को लिंक रोड पत्ती सेखवां इलाका में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उससे पहले पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हुई। लुटेरों की पहचान जिला बठिंडा के गांव बल्लो निवासी गुरजीत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र भोला सिंह और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श पुत्र अमरदीप सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी गुरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी, जो पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। दूसरे आरोपी अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 12 गेज की एक देशी पिस्तौल और 04 जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल ब्रांड हीरो हांडा, एक डम्मी पिस्तौल बरामद की गई। इस संबंध में थाना सदर बरनाला में दिनांक 10-08-2025 के दिन 307, 34 आईपीसी और 25/54/59 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 124 दर्ज किया गया।

यह था मामला-

पूछताछ के दौरान लुटेरों ने स्वीकार किया कि 02-04-2023 को उन्होंने सेखा रोड बरनाला गली नंबर 1 बरनाला में रहने वाली मंजू बाला पत्नी जसवन्त राय के घर में घुसकर मंजू बाला की हत्या कर दी और आभूषण और नकदी चोरी करके फरार हो गये थे। उक्त घटना के संबंध में थाना सिटी बरनाला में मुकदमा नंबर 376 दिनांक 02-08-2023 धारा 450,302,382 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।

बगल में बैठी महिला देती आ रही थी इन्फ्रमेंशनः

एसएसपी मलिक ने बताया कि आरोपितों ने यह भी कबूल किया कि वह सेखा रोड पर रहने वाली हरपाल कौर उर्फ विक्की के घर उनका आना जाना था, जो हमें जानकारी देती थी। तफतीष में पता लगा कि आरोपी गुरजीत सिंह के खिलाफ 02 आपराधिक मामले और आरोपी अर्शदीप सिंह के खिलाफ 03 आपराधिक मामले पहले भी दर्ज हैं। इसके अलावा उनकी सहयोगी हरपाल कौर की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Singh Chautala : 16 अगस्त के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह : डॉ. मनीष शर्मा

यह भी पढ़ें : Dainik Rail Yatri Mahasangh ने अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Connect With Us: Twitter Facebook