Aaj Samaj (आज समाज), Accused Arrested , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कनीना क्षेत्र के गांव खेड़ी तलवाना में जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सोनू वासी नलावंडी थाना रामगढ़ अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित ने फर्जी सिम का प्रयोग कर पाइप चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए फोन किया था। आरोपित से पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपित को पहले गिरफ्तार किया गया था और पाइप भी पहले बरामद कर लिए गए थे।
थाना सदर कनीना प्रबंधक निरीक्षक देवेंद्र ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि सब डिविजनल इंजीनियर पवन कुमार ने थाना में पाइप चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। गांव खेड़ी तलवाना में जलघर बना हुआ है, जिसकी चार दीवारी के अंदर गांव खेड़ी में पाइप लगाने के लिए विभाग के पाइप रखे हुए थे।
दिनांक 16 जुलाई को विभाग के कर्मचारी राजेश कुमार ने सूचना दी कि एक गाड़ी व क्रैन हाइड्रा इन पाइपों को उठा रही है और 4 इंच के 86 पाइप गाड़ी में लोड कर रखे थे। शिकायत के आधार पर थाना सदर कनीना में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Theft Case Karnal : छीनाछपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Public Dialogue Program: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 13 अगस्त को प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम
Connect With Us: Twitter Facebook