Aaj Samaj, (आज समाज),Accused Arrested,करनाल, 7मई, इशिका ठाकुर:
जिला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले, स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में शनिवार 6 मई को रात के समय एएसआई गुरमीत सिंह डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु थाना इंद्री के एरिया जनेसरो बस अड्डे के पास मौजूद थी।
प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई
उसी समय टीम को सूचना प्राप्त हुई कि आलोक कुमार उर्फ आजाद पुत्र राज कुमार वासी गढी गुजरान जिला करनाल, स्मैक बेचने का काम करता है। जिसके पास काफी मात्रा में स्मैक है और वह किसी ग्राहक को स्मैक बेचने के लिए जनेसरो से गोरगढ़ रोड पर एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और मौके से आरोपी आलोक कुमार उर्फ आजाद उपरोक्त को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी खुद नशा करने का आदी है
आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी खुद नशा करने का आदी है और अन्य लोगों को भी नशा बेचने का काम करता है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश के गंगोह से एक व्यक्ति से करीब छह हजार रुपए में खरीद कर लाया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी जिला करनाल के विभिन्न थानों में करीब पांच मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को रविवार को पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपी जिस व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाया था, उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Online Math Quiz:राज्य स्तरीय ऑनलाइन गणित क्विज में कॉलेज की दो छात्राओं ने प्रथम व तीसरे स्थान पर जमाया क़ब्ज़ा
यह भी पढ़ें : Anti Auto Vehicle Theft Team:मोटरसाइकिल चोरी करने के तीन आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार