Robbery Case : लूट के प्रयास मामले में फरार चल रहा 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

0
212
Robbery Case

Aaj Samaj (आज समाज),Robbery Case,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने दुकानदार से असंध रोड पर सीमेंट फैक्टरी के पास हथियार के बल पर कार व नगदी लूट का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे छठे आरोपी करनाल के गांव फफडाना के रणबीर उर्फ नन्हा को शुक्रवार देर शाम रिफाइनरी रोड पर फ्लाई ओवर पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल सतेंद्र कुमार गुप्ता की और से बीते वर्ष नवम्बर महीने में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

 

मामू सिंह पुत्र गोपीचंद निवासी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में मामू सिंह पुत्र गोपीचंद निवासी उंटला ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी पानीपत गौशाला मार्केट में बैटरियों की दुकान है। 4 फरवरी 2023 की साय करीब 8:20 बजे वह दुकान से कार में सवार होकर घर जा रहा था। असंध रोड पर श्री सीमेंट फैक्टरी के पास पीछे से एक आई-20 कार ने ओवरटेक कर कार को आगे अड़ा दिया। कार से हाथों में तलवार, चाकू व रॉड लिए 4 बदमाश उतरे और हथियार दिखाकर उससे लूटपाट की कोशिश की। वह कार से नीचे नहीं उतरा और मौका पाकर जान बचाकर कार सहित भागने में कामयाब रहा। उसने दोस्त प्रवीण व दीपक को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया और बदमाशों की तलाश की। बदमाश गांव सौदापुर स्थित गोकुल गार्डन की पार्किंग में बैठे थे। गाड़ी को आता देखकर बदमाश अपनी कार लेकर फरार हो गए। मामू सिंह की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

आरोपी रणबीर उर्फ नन्हा को रिफाइनरी रोड पर फ्लाईओवर पुल के पास से काबू किया

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि वारदात के कुछ दिन बाद सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपी संदीप, गौरव, मोनू निवासी सौदापुर, अंकित व आदित्य निवासी आसन कला को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने करनाल के फफडाना के अपने साथी आरोपी रणबीर उर्फ नन्हा के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर पूछताछ के बाद पांचों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद फरार आरोपी रणबीर उर्फ नन्हा की धरकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी रणबीर उर्फ नन्हा को रिफाइनरी रोड पर फ्लाईओवर पुल के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने मामले में गिरफ्तार हो चुके अपने पांचों साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी रणबीर उर्फ नन्हा को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

आरोपी रणबीर उर्फ नन्हा व गौरव की जेल में हुई थी दोस्ती

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ था कि आरोपी गौरव व नन्हा की जेल में दोस्ती हुई थी। जनवरी 2023 में दोनों जेल से बाहर आए थे। दोनों ने जेल से बाहर आने के बाद अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर 2 फरवरी 2023 को काबड़ी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक आई-20 कार लूटी। आरोपी अंकित पहले मामू सिंह की दुकान पर काम करता था। आरोपी को जानकारी थी की मामू सिंह हर रोज देर सायं दुकान से घर जाता है तब उसके पास कैश होता है। आरोपियों ने लूटी गई इसी कार में सवार होकर 4 फरवरी को मामू सिंह से लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।

Connect With Us: Twitter Facebook