Car Robbery Case : कार लूट की वारदात में फरार आरोपी यूपी से गिरफ्तार

0
90
Car Robbery Case
Car Robbery Case
Aaj Samaj (आज समाज),Car Robbery Case, पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने खोजकीपुर यमुना पुल पर यूपी निवासी युवक से हथियार के बल पर कार लूट की वारदात में शामिल फरार आरोपी को यूपी के बागपत के नांगल गांव से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी पट्टी मुंडाला बागपत यूपी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने वारदात के मास्टर मांइड आरोपी आर्यन निवासी नांगल बड़ौत यूपी को वारदात के एक दिन बाद ही लूटी गई कार सहित यूपी के शामली से गिरफ्तार कर लिया था।

फरार आरोपी संदीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे

पूछताछ में आरोपी आर्यन ने अपने साथी संदीप पुत्र धनपाल निवासी पट्टी मुंडाला बागपत यूपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी आर्यन से पूछताछ करने के साथ की पुलिस ने निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध करवाने वाले उनके साथी आरोपी सोनू उर्फ अभय निवासी उमरपुर सहारनुपर व पनाह देने वाले उनके साथी आरोपी रोहित निवासी फुगाना मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, लूटा गया एक मोबाइल फोन व 2 हजार रूपए बरामद कर तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद  न्यायायल में पेश कर जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी संदीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

यूपी के नांगल गांव से आरोपी संदीप को काबू करने में कामयाबी हासिल की

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन टीम ने वीरवार को मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर यूपी के बड़ौत के नांगल गांव से आरोपी संदीप को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पुछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी आर्यन के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व आरोपी के हिस्से में आई लूट की नकदी बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी संदीप को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

यह है मामला

थाना बापौली में तयब अली पुत्र मोमिन निवासी बड़ौत यूपी ने शिकायत देकर बताया था कि 28 जुलाई को शाम करीब 4:45 बजे वह कार में अपनी मां, चाची व बहनों को साथ लेकर यूपी से समालखा आ रहा था। रास्ते में गांव खोजकीपुर यमुना नदी के नए पुल पर पहुंचने पर उसने यमुना नदी देखने के लिए गाड़ी रोक ली। सभी गाड़ी से उतरकर आगे जाकर नदी को देखने लगे। वह वापिस गाड़ी के पास आया तभी दो अज्ञात युवक आए और उसके सिर पर पिस्तौल सटाकर गाड़ी की चाबी, पर्स, दो मोबाइल फोन व गाड़ी छीनकर यूपी की तरफ फरार हो गए। पर्स में 40 हजार रूपए कैश था। शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।