Accused Aarrested : नशा पूर्ति के लिए जीप चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
189
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई जीप की गई बरामद
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई जीप की गई बरामद
  • आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई जीप की गई बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), Accused Aarrested, प्रवीण वालिया, करनाल,16 जून :
जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने 13 जून 2023 को रात के समय असंध के एरिया से एक जीप चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

कल दिनांक 15 जून 2023 को एएसआई बलजीत सिंह स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी गुरदीप उर्फ छोटा पुत्र राम मेहर वासी वार्ड नंबर 8 रामनगर कॉलोनी असंध जिला करनाल व बॉबी पुत्र जितेंद्र कुमार वासी वार्ड नंबर 12 गीता कॉलोनी असंध जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की जीप सहित मलिकपुर रोड बाईपास असंध से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी करने के करीब सात मामले दर्ज हैं

आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशा पूर्ति के लिए रुपयों का इंतजाम करने हेतु आरोपियों ने उक्त जीप को चोरी किया था। आरोपियों ने बताया कि वह नशे की हालत में शिकायतकर्ता की गली के बाहर से गुजर रहे थे। उसी समय उन्होंने सुनसान गली देखी। जिसके बाद आरोपी वहां से चले गए और कुछ समय बाद दोबारा आए। उसी समय आरोपी मौका पाकर जीप में पुरानी चाबी लगाकर जीप को चुराकर मौके से फरार हो गए। आरोपी इस जीप को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी बॉबी चोरी करने का आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी करने के करीब सात मामले दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था।

आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में मामला दर्ज किया

इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता नीरज कुमार पुत्र गुलशन लाल वासी वार्ड नंबर 13 असंध ने 13 जून 2023 को थाना असंध में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी एक जीप नंबर एचआर 03 8365 मार्गा महिंद्रा एंड महिंद्र उसने अपने घर के बाहर गली में खड़ी की हुई थी। जिसको दिनांक 13 2023 को रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Yoga Commission : जिला स्तर का योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

यह भी पढ़ें : Accident Case : तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो बाइक सवार युवकों की जान

Connect With Us: Twitter Facebook