Accidents In Tamilnadu and Uttrakhand: उत्तराखंड और तमिलनाडु में दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत, 3 घायल

0
261
Accidents In Tamilnadu and Uttrakhand
उत्तराखंड और तमिलनाडु में दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत, 3 घायल

आज समाज डिजिटल, चेन्नई, (Accidents In Tamilnadu and Uttrakhand) : उत्तराखंड और तमिलनाडु में आज सुबह हुए दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत और तीन अन्य घायल हो गए। उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश सीमा के पास क्वानू-मीनस मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर सीधे टोंस नदी में समा गई। उसमें सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में दो हिमाचल और दो विकासनगर के बताए जा गए हैं। कार विकासनगर से मीनस की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि उसमें सवार चारों लोग हिमाचल के चौपाल जा रहे थे।

  • मृतकों में दो हिमाचल और दो विकासनगर के बताए जा गए
  • तमिलनाडु हादसे में  मृतकों में एक बच्चा व महिला

हिमाचल : टोंस नदी में समाई कार 

मृतकों में दो हिमाचल के बताए जा रहे हैं और दो अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उन्हें भी हिमाचल के नेरवा-चौपाल निवासी बताया जा रहा है। जिन दो की पहचान हुई है उनमें से एक संदीप पुत्र आत्मा राम निवासी नेरवा शिमला है। इसकी उम्र 35 वर्ष है। अन्य 32 वर्षीय मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी हिमाचल है।

तमिलनाडु : मिनीवैन के लॉरी से टक्कर के कारण दुर्घटना हुई

तमिलनाडु के त्रिची जिले में तिरुवासी के पास त्रिची-सलेम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलसुबह एक मिनीवैन के लॉरी से टक्कर के कारण दुर्घटना हुई। मिनीवैन में कुल नौ लोग सवार थे। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। मृतकों में एक बच्चा व महिला शामिल हैं।

त्रिची-सलेम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हुआ : एसपी

त्रिची के एसपी सुजीत कुमार ने इस घटना पर कहा, त्रिची जिले में तिरुवासी के पास त्रिची-सलेम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि मिनीवैन में सवार 9 लोगों में छह की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को त्रिची के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला व एक बच्चा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे प्रमुख’ अमृतपाल सिंह की अभी नहीं हुई गिरफ्तारी, करीब 80 समर्थक अरेस्ट : पुलिस

Tamilnadu accident news, Trichy Road Accident, Uttrakhand Himachal border Accident, 4 dead

  • TAGS
  • No tags found for this post.