उत्तर प्रदेश के आगरा में नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार सुबह लगभग सवा पांच बजे बड़ा हादसा हुआ। हादास इतना तेज था कि इसमें नौ लोगों की मौत हो गई। अभी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश केआगरा में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र मेंनेशनल हाईवेदो में भीषण हादसा हुआ। मंडी समिति केभयंकर सड़क हादसेमेंस्कार्पियों की ट्राले से टक्कर हो गई। इसमें आठ लोगों की मौत हो गईजबकि चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। यह हादसा मंडी समिति के सामने हुआ। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने जानकारी दी कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी जो अचानक से ही डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर धुस गई। जिसके बाद स्कॉर्पियो ट्रॉला से जा टकराई। इस भयंकर हादसे में आठ लोगों की मौत हुई और चार लोगों के घायल हो गए। इस हादसे मेंघायल लोगों को पास के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकोंकी पहचान करने की कोशिश हो रही है। इस हादसे के कारण के बारे में कहा जा रहा है कि संभव है कि स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। कहा जा रहा है कि मृतक बिहार के रहने वाले थे।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Accident on highway nine killed, three injured: नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो और...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.