Accident News in Yamunanagar ट्रक में आग लगने से आरटीओ विभाग कर्मी व ट्रक ड्राइवर जिंदा जले

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Accident News in Yamunanagar : एक अनियंत्रित ट्रक के पेड में टकराने से आग लग गई। जिसमे ट्रक चालक व आरटीओ विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया। बूडिया पुलिस थाना प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि कनालसी घाट से चेकिंग के दौरान आरटीओ विभाग ने दो ट्रकों को पकड़ा था जिसमें एक ट्रक को दफ्तर में ले गए थे। दूसरे ट्रक को लेकर जा रहे थे। जिसमें विभाग का कर्मी विशाल बैठा हुआ था।

ट्रक अनियंत्रित हो होकर पेड से जा टकराया

गांव अमादलपुर के पास अनियंत्रित हो गया और पेड से जा टकराया। (Accident News in Yamunanagar) जिसमें चालक व आरटीओ विभाग के कर्मी विशाल की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालकों को का कहना है कि विभाग का कर्मी स्वयं ट्रक चला रहा था । जबकि विभाग के अधिकारी सुभाष चन्द्र का कहना है कि उनका कर्मी गाड़ी को पकड़ने के दौरान कभी भी स्वयं चला कर नहीं लाता। ट्रक चालक गाड़ी चला रहा था और वह साथ में बैठा था जब यह हादसा हुआ।

विशाल के भाई अरूण ने बताया कि दो साल से आरटीओ विभाग में नौकरी कर रहा था और वह अविवाहित था। आज सुबह 8 बजे के करीब यह सूचना मिली थी। (Accident News in Yamunanagar) बूडिया थाना के प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि दोनों के परिजन को सूचना दे दी गई है और उनके बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच की जाएगी।

Also Read : व्यापार के साथ समाज के लिए नेक कार्य कर रहा है जिला व्यापार मंडल पठानकोट : अश्वनी शर्मा