Accident Near Refinery Naphtha Cracker Plant : इलाज के दौरान एक श्रमिक ने तोड़ा दम, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज 

0
240
Aaj Samaj (आज समाज),Accident Near Refinery Naphtha Cracker Plant,पानीपत : रिफाइनरी नेफ्था क्रैकर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने में गंभीर रूप से घायल हुए 3 श्रमिकों में से एक श्रमिक ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसमें से 2 श्रमिकों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सदर थाना पुलिस ने श्रमिक की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे दो ठेकेदार कंपनियों के श्रमिक रिफाइनरी नेफ्था क्रैकर प्लांट में काम करने के लिए सिंहपुरा कॉलोनी से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में श्रमिकों को ठूस-ठूस कर भरा गया था और छोटी सी ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 30-32 श्रमिकों को बिठाया गया था। जैसे ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली नेफ्था क्रैकर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास पहुंची ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें लगभग 15 से 20 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू 

घायलों को उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से राम चौहान, लल्लन सिंह और शरजू शाह की हालत नाजुक होने के कारण आईसीयू में भर्ती करवाया गया था, जबकि दर्जनभर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। सोमवार सुबह शरजू शाह (38) पुत्र रामाधार शाह वासी झारखंड ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने श्रमिक सरबजीत वासी ठाठी जिला तरन तारण हालिया किराएदार सिंहपुरा सिठाना की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक चंदन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वर्जन 

गंभीर रूप से घायल श्रमिकों में से एक श्रमिक में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं श्रमिक की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यातायात व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर ट्रॉली को रविवार को ही अपने कब्जे में ले लिया था।
जगजीत अहलावत, सदर थाना प्रभारी।