Accident In Ring Road Delhi आईटीओ के पास रिंग रोड पर हादसा, आटो पर कंटेनर गिरने से 4 की मौत

0
855
road accident in himachal

Accident In Ring Road Delhi

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Accident In Ring Road Delhi दिल्ली में आईटीओ के नजदीक स्थित रिंग रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। आईजीआई स्टेडियम के पास शनिवार की सुबह एक कंटेनर पलट गया। यह कंटेनर आटो पर गिरा, जिससे आटों में सवार चालक समेत कुछ लोग कंटेनर के नीचे दब गये। इस हादसे में चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में आटो चालक भी शामिल है। (Accident In Ring Road Delhi)

हादसे के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया। इनमें से दो मृतकों की पहचान शास्त्री पार्क निवासी सुरेंद्र कुमार यादव और उसके रिश्तेदार जय किशोर के रूप में की गयी है। वहीं, अन्यों की जल्द पहचान होने की उम्मीद है।(Accident In Ring Road Delhi)
पुलिस अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि स्टेडियम के गेट-16 के सामने रिंग रोड पर ट्रक पलट जाने से हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ट्रक के मालिक जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि चावल से लदा यह ट्रक सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो आ रहा था। इसमें 35 टन से अधिक वजन का सामान था। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच चल रही है। (Accident In Ring Road Delhi)

 

 Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us: TwitterFacebook