Accident In Rajasthan: राजस्थान में वैन व ट्राले की टक्कर, 9 लोगों की मौत

0
216
Accident In Rajasthan 
हादसे में क्षतिग्रस्त वैन और ट्राला।

Aaj Samaj (आज समाज), Accident In Rajasthan, जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा कल रात को जिले के अकलेरा थानांतर्गत हुआ।

मध्यप्रदेश से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे वैन सवार

हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना का शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्राले ने मारुति वैन को टक्कर मार दी।

जांच के बाद डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित किया

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई के अनुसार हादसा थाने से करीब 5 किमी दूर भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

35 साल से कम उम्र के हैं मारे गए लोग

पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी लोग 35 से कम उम्र के हैं। उनकी पहचान अकलेरा निवासी अशोक कुमार (24), रोहित (16) हेमराज (33), सोनू (22), दीपक (24), रविशंकर (25), रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी, रामकृष्ण (20) और राहुल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook