पानीपत में ऑटो पलटने से 10 लोग घायल

0
343
पानीपत में ऑटो पलटने से 10 लोग घायल
पानीपत में ऑटो पलटने से 10 लोग घायल
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Accident in Panipat) गांव सौदापुर के पास एक ऑटो पलटने से ऑटो चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही।

 

पानीपत में ऑटो पलटने से 10 लोग घायल
पानीपत में ऑटो पलटने से 10 लोग घायल

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो

जानकारी मुताबिक ऑटो सवार एक जो सौदापुर की रहने वाली है और गांव खोजकीपुर में उसके फूफा का रविवार को निधन हो गया था तो शोक सभा में शामिल होने के लिए वह पड़ोसन लीला, सुमित्रा, इसरो, दर्शना, रामधारी, रतनी, प्रेम व कमलेश के साथ गांव के ही सुशील के ऑटो में सवार होकर जा रही थी। जब वह गांव के बाहर निकले तो गांव निंबरी के पास फ़ानों में आग लगी हुई थी, जिस कारण पूरे क्षेत्र में धुआं फैला हुआ था। चालक सुशील ने देखा कि ऑटो के आगे एक बाइक सवार आ गया है, जिसे बचाने के प्रयास में वह नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया। इस हादसे में 7 महिलाओं समेत 10 घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Read Also: यूपीएससी परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हकेवि कराएगा निःशुल्क तैयारी Haryana Central University

Read Also: श्रीमती आशा खत्री ‘लता’ का हरियाणा साहित्य अकादमी ‘विशिष्ट हिंदी सेवी पुरस्कार 2021’ हेतु चयन किये जाने पर नागरिक अभिनंदन किया गया Smt. Asha Khatri ‘Lata’

Connect With Us : Twitter Facebook