Accident in Panipat, सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत

0
529
Accident in Panipat
Accident in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Accident in Panipat : पानीपत के गांव आदियाणा के पास प्राइवेट बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। वहीं, हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम में दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। Accident in Panipat

तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर  Accident in Panipat

मामले की जानकारी देते हुए मतलौडा थाना पुलिस ने बताया कि हादसा वीरवार शाम का है। मृतकों की पहचान दंपति के रुप में हुई है। असंध के बल्ला गांव का रहने वाला दिलराज (48) अपनी पत्नी रामकली (45) के साथ गांव से आदियाणा किसी रिश्तेदारी में आए थे। दोनों रिश्तेदारों से मिलकर वापिस अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों के ऊपर से बस का टायर गुजर गया। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। Accident in Panipat

 

Read Also: Holi Special 2022: आखिर होली पर क्यों पहनते हैं सफेद कपड़े? ज्यादातर लोगों को नहीं पता पीछे की वजह

Connect With Us : TwitterFacebook