Noida Accident : नोएडा में हादसा, चार लोगों की मौत

0
192
Noida Accident : नोएडा में हादसा, चार लोगों की मौत
Noida Accident : नोएडा में हादसा, चार लोगों की मौत

रात दो बजे के बाद कार और ट्रैक्टर में टक्कर होने से हुआ हादसा

Noida Accident (आज समाज), नोएडा : नोएडा के सेक्टर 11-12 में गत रात्रि करीब दो बजे एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात करीब दो बजे के बाद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा थाना सेक्टर -24 के अंतर्गत हुआ।

कार सवार खाना खाने आए थे

पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार आल्टो कार में मोहित पुत्र शंकर लाल निवासी न्यू कुंडली, विशाल पुत्र राजकुमार निवासी थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, मनीष पुत्र किशन सिंह निवासी न्यू कुंडली, बिट्टू पुत्र हरीश निवासी न्यू कुंडली, उत्तम पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी न्यू कुंडली खाना खाने के लिए नोएडा आए थे। नोएडा से वापस जाते समय ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें मोहित, विशाल, हिमांशु उर्फ बिट्टू, मनीष उपरोक्त की मृत्यु हो गई तथा उक्त गाड़ी में बैठे उत्तम उपरोक्त को चोटे आई हैं।

हादसे का कारण अभी नहीं हुआ स्पष्ट

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसा किस कारण हुआ अभी यह सामने नहीं आया है लेकिन हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को देखकर लग रहा है कि हादसे के समय वाहनों की गति तेज रही होगी। जिसके चलते कार सवार चार युवकों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें : Delhi CM News : दिल्ली सीएम ने लिया बड़ा फैसला