आज समाज, महेंद्रगढ़ :
Accident In Mahendragarh : महेन्द्रगढ़ जिले में शादी समारोह से लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। अचानक वैगनार कार नहर में गिर गई। हादसे के दौरान एक की मौत हो गई, 2 लोग पानी में डूब गए और कार में बैठी बच्ची शीशा टूटने की वजह से सकुशल बाहर निकल गई, लेकिन अन्य लोग डूब गए। जिसमें एक महिला की डेडबॉडी पानी से निकाल ली गई है।
देर रात हुआ हादसा (Accident In Mahendragarh)
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रामगढ़ निवासी परिवार के चार लोग पति-पत्नी और बेटा-बेटी महेन्द्रगढ़ जिले के गांव अगिहार में किसी शादी समारोह के लिए गया था कि देर रात करीब 2.30 बजे वापस लौटते समय उनकी वैगनार कार गांव झगड़ौली के समीप नहर में अचानक गिर गई।
नहर में गिरते ही बच्ची को उसके पिता ने शीशा तोड़कर कार से बाहर निकाल दिया। बच्ची नहर पर लगे पंप के सहारे बाहर निकली और मेन रोड पर आकर आने-जाने वाले वाहनों को रुकवाकर हादसे की जानकारी दी। रात में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। उसके बाद नहर में तलाशी के दौरान महिला की डेडबॉडी मिल गई, लेकिन बाप-बेटे की तलाश की जा रही है।
(Accident In Mahendragarh )
Also Read : Sensex 32 अंक की बढ़त के साथ 60,718 पर हुआ बंद
Connect Us : Twitter