Accident In Jhajjar

आज समाज डिजिटल, झज्जर:
Accident In Jhajjar : झज्जर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इसमें दंपति की मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई रोहतक भेजा है। यह हादसा झज्जर-बेरी मार्ग पर स्थित बेरी लघु सचिवालय के पास हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर और मामले की जांच में जुट गई।

सड़क के किनारे खड़ा था ट्राला

पुलिस जांच अधिकारी संत कुमार ने बताया कि ढाकला गांव निवासी रणबीर सिंह अपनी पत्नी मूर्ति देवी और बेटे जोगिंद्र के साथ किसी काम से चिमनी गांव की तरफ जा रहे थे। जब वे बेरी लघु सचिवालय के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े एक ट्राले से उनकी सेंट्रो गाड़ी टकरा गई। इससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में राहगीर उन्हें झज्जर के सामान्य अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार के दौरान रणबीर ने दम तोड़ दिया।

स्थानीय डाक्टरों ने रेफर कर दिया था पीजीआई

डॉक्टरों ने मूर्ति देवी और जोगिंदर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां मूर्ति देवी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं जोगिंदर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उसके सिर हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मृतक दंपति के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

ट्राला चालक मौके से फरार

पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ रोड साइड रांग पार्किंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।

Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook