तेज गति स्कोडा कार से 4 डिलीवरी ब्वॉय, दूसरे हादसे में 5 की मौत Accident In Gurugram

0
597
Accident In Gurugram
Accident In Gurugram

Accident In Gurugram

आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम:
Accident In Gurugram : तेज रफ्तार स्कोडा कार चालक ने दो बाइक पर सवार स्विगी के 4 डिलीवरी ब्वॉयज को कुचल दिया। चारों युवकों को इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे नेशनल हाईवे 48 पर बिलासपुर क्षेत्र में हुआ। जहां कार और ट्रक की भीषण टक्कर में हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू दी है। पांचों मृतक सोम लॉजिस्टिक के कर्मचारी थे।

कार इतनी तेज कि बाइक के परखच्चे उड़ गए

कार की रफ्तार कितनी तेज थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं कार भी पूरी तरह से डैमेज हो गई। कार चालक को गिरफ्तार कर पुलिस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं युवक ने शराब के नशे में तो नहीं था।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत

Accident In Gurugram
Accident In Gurugram

गुरुवार तड़के नेशनल हाईवे 48 पर बिलासपुर क्षेत्र के पास ट्रक और सेलेरियो कार में भीषण टक्कर हो गई, कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत जबकि बुरी तरह घायल दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग सोम लॉजिस्टिक के कर्मचारी थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये हैं मृतक

मृतकों की पहचान भारत भूषण, चंद्रमोहन (25) निवासी हांसी हिसार, संदीप (23) निवासी कैथल, प्रवीण शर्मा ( 29), आशीष (24)  के रूप में हुई है। इनमें से परवीन और चंद्रमोहन शादीशुदा हैं व अन्य तीन अविवाहित थे। यह सभी चंद्रमोहन के जन्मदिन की पार्टी करके गाजियाबाद से लौट रहे थे और देररात करीब 2.00 बजे यह हादसा हो गया। कार चला रहे आशीष को झपकी आने से उनकी कार सामने से आ रही कैंटर में जा घुसी। सिर्फ यही नहीं कार के पीछे चल रहे वाहन से भी कार को धक्का लगा, जिसके चलते सेलेरियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Accident In Gurugram

Also Read : सोनू सूद की अपील: यूक्रेन में फंसे छात्र जहां हैं वहीं रहें, मदद जल्द Sonu Sood’s Appeal
Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार