Accident Due To Fog : करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण हुआ हादसा, खराब ट्रक में जा घुसी मोटरसाइकिल

0
268
ट्रक में टकराई दो मोटर साइकिल
ट्रक में टकराई दो मोटर साइकिल
  • बाइक सवार युवक हुए घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Accident Due To Fog, करनाल,4 जनवरी, इशिका ठाकुर :
करनाल बसताड़ा टोल के पास हाइवे पर खराब खड़े ट्रक में टकराई दो मोटर साइकिल जिस हादसे में बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा दिया जिसमे दो घायलों की हालत नाजुक है वही हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।

कोहरे के कहर से हाइवे पर वाहन चलाना एक बार फिर खतरनाक साबित हो रहा है । वीरवार को घरौंडा- करनाल एनएच 44 पर सुबह सवेरे दर्दनाक हादसा हुआ। जहां घरौंडा से करनाल की तरफ जा रहे युवकों की मोटर साइकिले सड़क पर खराब खड़े ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि दोनो बाइक ट्रक के अंदर जा घुसी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।

वही नैशनल हाइवे पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए चारो युवकों को अस्पताल भेज दिया गया। डायल 112 इआरवी इंचार्ज बलराज ने बताया कि धुंध के कारण हाइवे पर विजिबिलिटी काफी कम थी। टायर फटने के कारण ट्रक खराब हालत में सड़क पर खड़ा था और जिस वजह से हादसा हुआ। वही हादसे में घायल हुए युवकों को अस्पताल भेजा गया है।

मोके पर मौजूद चश्मदीदो ने बताया कि हादसा इतना भयंकार था कि चार युवकों घायल हो गए। औऱ कोहरा इतना ज्यादा है कि सुबह सुबह जिस वजह से कुछ दिखाई नही दिया और हादसे की वजह बना।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 4 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है,पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook