सुरेन्द्र दुआ, नूंह:
Accident Due To Fog: कुण्डली-मानेसर -पलवल(केएमपी) एक्सपै्रस-वे, नूंह-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए, तावडू-सोहना -भिवाडी राष्ट्रीय राजमार्ग 919, बिलासपुर -तावडू-नूंह-होडल मेजर डिस्ट्रिक रोड व अन्य सडकों के दोनों किनारें हल्के -भारी वाहनों की पार्किंग ठण्ड व कोहरे के मौसम में मुसीबत बनी हुई हैं। इससे रोजाना हादसे हो रहे हैं।
Read Also: 17 Corona Positive in Nuh: नूंह में कोरोना के 17 नए मरीज आए
खराब मौसम के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ावा Accident Due To Fog
खासकर खराब मौसम के दौरान पूरे दिन -रात दुर्घटनाओ को बढावा मिल रहा है। उपरोक्त सडकों पर लाईट की कोई व्यवस्था न होने के अलावा वाहनों के इर्दगिर्द लाईट रिफलेक्टर न होने के अलावा अन्य सुरक्षा के इंतजाम न होने से दुर्घटनाओं को बल मिल रहा है। जबकि, व्यवस्था सुधारीकरण में लगी पुलिस भी दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले पा रही हैं।
Read Aslo: Happy Farmer Due To Rain: शहरवासियों के लिए बरसात बनी आफत, किसानों के चेहरे खिले
वाहनों पर रिफलेक्टर व अन्य सुरक्षा उपकरण होना बहुत जरूरी Accident Due To Fog
इस बारे में डीएसपी तावडू सुरेन्द्र सिंह ने माना कि बारिश, कोहरा आदि के दौरान वाहनों पर रिफलेक्टर व अन्य सुरक्षा उपकरण होना बहुत जरूरी हैं और साथ ही कहा कि केएमपी व उनके अधीन पडने वाली सडकों पर यातायात व्यवस्था सुरक्षा में लगी पुलिस को खराब मौसम में अतिरिक्त गाईड लाईन दी गई हैं।
Read Also: Jind Condition Worsens Due To Rain: थोड़ी सी बारिश में ही बिगड़ जाती है शहर की सूरत
Read Also: PM Security Breach पंजाब के मुख्य सचिव ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट
Read Also : Human Rights Day Messages 2021