Accident died during treatment : हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

0
179
हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Aaj Samaj, (आज समाज), Accident died during treatment,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिला महेंद्रगढ़ के गांव जवाहर नगर सतनाली में एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है। मृतक अपने खेत से रात्रि के समय घर लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा था। बीते शनिवार को इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।

खेत से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

पीड़ित के बेटे की शिकायत पर सतनाली पुलिस में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कंवरपाल निवासी जवाहर नगर सतनाली ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है बीती 19 अप्रैल को रात करीब 9 बजे उसका पिता वेदपाल सिंह अपने खेत से घर आ रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी।

इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। उसके पिता वहां पड़े हुए थे, जिन्हें महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसके पिता को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां 22 अप्रैल को इलाज के दौरान उसके पिता ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : Theft in temple : मंदिर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी

Connect With Us: Twitter Facebook